आज दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को
दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी गेट पर डी यु के विभिन्न साइंस डिपार्टमेंट
एबम कॉलेजों से करीब 650 डुकुल्सा
सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरने के दुसरे दिन भी शामिल हुए. सदस्यों ने अपने
विचार एबम मांग रखे जिसमें मुख्य हैं - लैब
एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए साइंस कमेटी की घोषणा करना, कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को
शामिल करना एबम मेडिकल साइंस व कंप्यूटर साइंस के हेड को भी साइंस कमेटी में शामिल
करना है ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके. डुकुल्सा पूर्व
से ही लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट 100 % सेनिओरिटी से प्रमोशन, लैब अटेंडेंट के नाम से ऍम
टी एस हटाना, मेडिकल
लैब में कार्यरत लैब कमियों को एम्स के तर्ज़ पर रिक्रूटमेंट रूल्स व वेतन इत्यादि की
मांग करती आ रही है.
1 फ़रवरी को डी यु अथॉरिटी द्वारा दिए गए आश्वासन एबम
डीन कॉलेज द्वारा प्रेस में दिए गए बयान पर सभी लोगों ने दुबारा विचार किया और
अपने धरने को फिलहाल समाप्त करने का फैसला लिया. अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया
गया कि डी यु प्रशासन हमारी मांगों पर अगर जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं करेगी तो हमें मजबूरन दुबारा दिनांक 22 फ़रवरी 2017 से डी यु के आर्ट फैकल्टी गेट
पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.
धन्यवाद !
राजेश
मेहता
महासचिव, डुकुल्सा
No comments:
Post a Comment