आज दिनांक 2 फ़रवरी 2017 को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी गेट पर डी यु के विभिन्न साइंस डिपार्टमेंट एबम कॉलेजों से आये करीब 600 डुकुल्सा सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरने में शामिल हुए . लोगों के सामने डी यु अथॉरिटी द्वारा दिये गये बेस कमेटी बनाने का आश्वासन लोगों के सामने रखा गया लेकिन लोगों ने मानने से यह कह कर इनकार कर किया कि जब डी यु प्रशासन अगस्त 2016 में दिए गए आश्वासन को अब तक पूरा नहीं कर पाए तो आगे क्या पता .
कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और अंत में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लैब एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए डी यु प्रशासन तुरंत साइंस कमेटी की घोषणा करे एबम उस कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को शामिल किया जाए ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके.अतः डुकुल्सा का धरना कल दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को दुसरे दिन भी जारी रहेगी. सभी डुकुल्सा के सदस्यों से आग्रह है कि धरना में शामिल होकर मजबूती प्रदान करें एबम इसे सफल बनाएं.
धन्यवाद !
प्रधान एबम महासचिव
DUCLSA
कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और अंत में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लैब एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए डी यु प्रशासन तुरंत साइंस कमेटी की घोषणा करे एबम उस कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को शामिल किया जाए ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके.अतः डुकुल्सा का धरना कल दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को दुसरे दिन भी जारी रहेगी. सभी डुकुल्सा के सदस्यों से आग्रह है कि धरना में शामिल होकर मजबूती प्रदान करें एबम इसे सफल बनाएं.
धन्यवाद !
प्रधान एबम महासचिव
DUCLSA
No comments:
Post a Comment