Delhi University & Colleges Laboratory (Technical) Staff Association (DUCLSA) was established in the year 1973 for the welfare of Laboratory (Technical) staff of Science Departments of DU and its Colleges. Address: Porta Cabin-B, Behind WUS Health Centre, University of Delhi, Delhi-110007 Phone:011-27666605 Cell:(President):9599436311 :: Email: duclsa2014@gmail.com
Sunday, 19 February 2017
Tuesday, 14 February 2017
Delhi University Executive Council Meeting on 28 Feb 2017
A meeting of D.U. Executive Council is going to be held on 28 Feb 2017.
Friday, 3 February 2017
धरना फिलहाल समाप्त !!!
आज दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को
दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी गेट पर डी यु के विभिन्न साइंस डिपार्टमेंट
एबम कॉलेजों से करीब 650 डुकुल्सा
सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरने के दुसरे दिन भी शामिल हुए. सदस्यों ने अपने
विचार एबम मांग रखे जिसमें मुख्य हैं - लैब
एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए साइंस कमेटी की घोषणा करना, कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को
शामिल करना एबम मेडिकल साइंस व कंप्यूटर साइंस के हेड को भी साइंस कमेटी में शामिल
करना है ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके. डुकुल्सा पूर्व
से ही लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट 100 % सेनिओरिटी से प्रमोशन, लैब अटेंडेंट के नाम से ऍम
टी एस हटाना, मेडिकल
लैब में कार्यरत लैब कमियों को एम्स के तर्ज़ पर रिक्रूटमेंट रूल्स व वेतन इत्यादि की
मांग करती आ रही है.
1 फ़रवरी को डी यु अथॉरिटी द्वारा दिए गए आश्वासन एबम
डीन कॉलेज द्वारा प्रेस में दिए गए बयान पर सभी लोगों ने दुबारा विचार किया और
अपने धरने को फिलहाल समाप्त करने का फैसला लिया. अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया
गया कि डी यु प्रशासन हमारी मांगों पर अगर जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं करेगी तो हमें मजबूरन दुबारा दिनांक 22 फ़रवरी 2017 से डी यु के आर्ट फैकल्टी गेट
पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.
धन्यवाद !
राजेश
मेहता
महासचिव, डुकुल्सा
Thursday, 2 February 2017
2 फ़रवरी 2017 : धरना का पहला दिन
आज दिनांक 2 फ़रवरी 2017 को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी गेट पर डी यु के विभिन्न साइंस डिपार्टमेंट एबम कॉलेजों से आये करीब 600 डुकुल्सा सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरने में शामिल हुए . लोगों के सामने डी यु अथॉरिटी द्वारा दिये गये बेस कमेटी बनाने का आश्वासन लोगों के सामने रखा गया लेकिन लोगों ने मानने से यह कह कर इनकार कर किया कि जब डी यु प्रशासन अगस्त 2016 में दिए गए आश्वासन को अब तक पूरा नहीं कर पाए तो आगे क्या पता .
कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और अंत में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लैब एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए डी यु प्रशासन तुरंत साइंस कमेटी की घोषणा करे एबम उस कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को शामिल किया जाए ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके.अतः डुकुल्सा का धरना कल दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को दुसरे दिन भी जारी रहेगी. सभी डुकुल्सा के सदस्यों से आग्रह है कि धरना में शामिल होकर मजबूती प्रदान करें एबम इसे सफल बनाएं.
धन्यवाद !
प्रधान एबम महासचिव
DUCLSA
कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और अंत में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लैब एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए डी यु प्रशासन तुरंत साइंस कमेटी की घोषणा करे एबम उस कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को शामिल किया जाए ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके.अतः डुकुल्सा का धरना कल दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को दुसरे दिन भी जारी रहेगी. सभी डुकुल्सा के सदस्यों से आग्रह है कि धरना में शामिल होकर मजबूती प्रदान करें एबम इसे सफल बनाएं.
धन्यवाद !
प्रधान एबम महासचिव
DUCLSA
Subscribe to:
Posts (Atom)