Thursday 16 April 2015

रजिस्ट्रार के आश्वासन के बाद डुकुल्सा का धरना समाप्त

साथियों, 
आपसबों के सहयोग से हमारा धरना बहुत ही सफल रहा इसके लिए आप सबों को बहुत बहुत धन्यवाद एबम मेरा सलाम.  हमारे लैब स्टाफ की भारी भीड़ का अनुमान इसी  से लगा सकते हैं की धरना के पहले दिन यानि १५ अप्रैल को हमारी कुल संख्या करीब ६०० थी और आज दुसरे दिन १६ अप्रैल को भी हमारी संख्या करीब ५०० रही.  ये आपकी संख्या बल ही नतीजा है की डी यु प्रशासन जल्दी हरकत में आई और हमें धरना के पहले दिन ही रजिस्ट्रार ऑफिस से मीटिंग का बुलावा आया. रजिस्ट्रार महोदय से डुकुल्सा के प्रतिनिधि करीब डेढ़ घंटे बातचित हुयी जिसमे एम.ए.सी.पी. पर तुरंत फैसला लेकर १६ अप्रैल की तारीख में इसे नोटिफाई करने का आश्वाशन दिया है. हमारी अन्य मांग जैसे की १०० % लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट प्रमोशन, एम टी स को हटाकर लैब अटेंडेंट एबम अन्य मांगों पर भी चर्चा हुयी. रजिस्ट्रार महोदय ने हमारी मांग पत्र पर भी चर्चा कर लागु करने का आश्वासन दिया.

 डी यु रजिस्ट्रार प्रोफेसर तरुण कुमार दास  के आश्वासन के बाद विश्वविद्यालय व कॉलेज  के हित में और छात्रो के हित में, DUCLSA के सदस्यों द्वारा इस  धरना को समाप्त करने का फैसला लिया गया और साथ ही साथ ये भी फैसला हुआ की अगर हमारी अन्य जायज मांगों को डी यु प्रशासन जल्दी पूरा नहीं किया तो हम दुबारा इससे अधिक संख्या में धरना देंगे और यूनिवर्सिटी व  कॉलेजो के प्रयोग्शालयों में काम पूरी तरह बंद कर देंगे जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार होगी. इस धरना में सहयोग देने के लिए डूकु, दिल्ली विश्वविद्यालय एस. सी. व एस. टी. एबम ओ. बी. सी. एसोसिएशन को धन्यवाद करते हैं. हम उम्मीद करते हैं की आगे भी हम सभी संस्थाएं लैब के साथी के भलाई के लिए एक मंच पर आकर संघर्ष करते रहेंगे.  हम होंगे कामयाब एक दिन !!!
    
राजेश मेहता
महासचिव, डुकुल्सा

नोट : नोटीफिकेसन की कॉपी हमें प्राप्त होते ही वेबसाइट पर डाल देंगे.
कृपया धर्य रख्खे, समस्या एक साथ कई हैं, धीरे धीरे सब का समाधान निकलेगा.

(Sh. Nand Kishore, President @ 9599436311)

No comments:

Post a Comment