Wednesday 8 November 2017

DUCLSA DHARNA POSTPONED AFTER POSITIVE RESPONSE

Dear members,
After positive response from DU Registrar, issuance of a letter of assurance thereafter, meeting with Science Sub Committee on 07/11/2017 and meeting with Comprehensive RR Committee on 08/11/2017, we are very much hopeful that demands of DUCLSA will be fulfilled soon. In view of the above and in the interest of students, DUCLSA has decided to postpone the dharna from 9/11/2017.

We are very thankful to our members who continue to come on dharna even in adverse situation and ignoring all negative rumours spread by few miscreants. We are also thankful to DUTA, DUCKU, DU & Colleges OBC Employees Welfare Association, DU & Colleges SC/ST Employees Welfare Association and their office bearer for active involvement and continuous support during dharna.

We are also thankful to former DUTA President Dr. Shriram Oberoi sir, DUTA President Dr. Rajib Ray ji, DUTA Executive Dr. Surendra Kumar ji, Executive Council member Dr. AK Bhagi ji & Dr. Rajesh Jha ji, Academic Council member Dr. Hansraj Suman ji for joining dharna even in their busy schedule and for extending continuous support.

We are also thankful to media people who covered our news almost everyday. 
We are also thankful to the Delhi Police and DU Security person.
Thank you all !!!

Rajesh Mehta
General Secretary
DUCLSA

Wednesday 4 October 2017

डूकुलसा का अनिश्चितकालीन धरना 25 अक्टूबर 2017 से शुरू

सथियों,
डूकुल्सा अपने लंबित मांगों को जल्द पूरा कराने हेतू  अनिश्चितकालीन धरना 25 अक्टूबर 2017 (सुबह 10 बजे से शाम ४ बजे तक) करने जा रही है. आप सभी साथियों से आग्रह है कि इस निर्णायक लड़ाई में शामिल होकर धरने को सफल बनायें.

स्थान : आर्ट फेकल्टी गेट, डी.  यु.

धन्यवाद !

निवेदक :आप और हम .


Thursday 3 August 2017

Whatsapp ग्रुप के सम्बन्ध में !

साथियों,
सभी सदस्यों को यह सूचित किया जाता है कि DUCLSA OFFICIAL (डुकुल्सा ऑफिसियल) Whatsapp ग्रुप के लगातार बढ़ते दुरूपयोग को एक्शन कमेटी ने गंभीरता से लिया और फिलहाल इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है. पिछले लगभग तीन सालों में हमने इसे एक सूचनात्मक, सृजनात्मक एबं निर्माणात्मक फोरम बनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कुछ दूषित और दिशाभ्रमित लोगों की वजह से इसे बंद करना पड़ रहा है जिसके लिए हमें बहुत खेद है.

धन्यवाद !

(डुकुल्सा)

Friday 3 February 2017

धरना फिलहाल समाप्त !!!

आज दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी गेट पर डी यु के विभिन्न साइंस डिपार्टमेंट एबम कॉलेजों से करीब 650 डुकुल्सा सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरने के दुसरे दिन भी शामिल हुए. सदस्यों ने अपने विचार एबम मांग  रखे जिसमें मुख्य हैं - लैब एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए साइंस कमेटी की घोषणा करना,  कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को शामिल करना एबम मेडिकल साइंस व कंप्यूटर साइंस के हेड को भी साइंस कमेटी में शामिल करना है ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके. डुकुल्सा पूर्व से ही लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट 100 % सेनिओरिटी से प्रमोशन, लैब अटेंडेंट के नाम से ऍम टी एस हटाना, मेडिकल लैब में कार्यरत लैब कमियों को एम्स के तर्ज़ पर रिक्रूटमेंट रूल्स व वेतन इत्यादि की मांग करती आ रही है.  

1 फ़रवरी को डी यु अथॉरिटी द्वारा दिए गए आश्वासन एबम डीन कॉलेज द्वारा प्रेस में दिए गए बयान पर सभी लोगों ने दुबारा विचार किया और अपने धरने को फिलहाल समाप्त करने का फैसला लिया. अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डी यु प्रशासन हमारी मांगों पर अगर जल्द कोई ठोस कार्यवाही नहीं करेगी तो हमें मजबूरन दुबारा दिनांक 22 फ़रवरी 2017 से डी यु के आर्ट फैकल्टी गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे.  

धन्यवाद !

राजेश मेहता 
महासचिव, डुकुल्सा 



Thursday 2 February 2017

2 फ़रवरी 2017 : धरना का पहला दिन

आज दिनांक 2 फ़रवरी 2017 को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी गेट पर डी यु के  विभिन्न साइंस डिपार्टमेंट एबम कॉलेजों से आये करीब 600 डुकुल्सा सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में धरने में शामिल हुए . लोगों के सामने डी यु अथॉरिटी द्वारा दिये गये बेस कमेटी बनाने का आश्वासन लोगों के सामने रखा गया लेकिन लोगों ने मानने से यह कह कर इनकार कर किया कि जब डी यु प्रशासन अगस्त 2016 में दिए गए आश्वासन को अब तक पूरा नहीं  कर पाए तो आगे क्या पता .

कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और अंत में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की लैब एबम टेक्निकल के रिक्रूटमेंट रूल्स बनाने के लिए डी  यु  प्रशासन तुरंत साइंस कमेटी की घोषणा करे एबम उस कमेटी में डुकुल्सा के प्रधान एबम महासचिव को शामिल किया जाए ताकि लैब एबम टेक्निकल कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके.अतः डुकुल्सा का धरना कल दिनांक 3 फ़रवरी 2017 को दुसरे दिन भी जारी रहेगी.  सभी डुकुल्सा के सदस्यों से आग्रह है कि धरना में शामिल होकर मजबूती प्रदान करें एबम इसे सफल बनाएं.

धन्यवाद !

प्रधान एबम महासचिव
DUCLSA