साथियों,
कुछ लोगों द्वारा ये अफवाह फैलाया जा रहा है की DUCLSA, DUCKU चुनाव में किसी खास ग्रुप को समर्थन दे रही है. ये निराधार एबम झूठ है. डुक्लसा के एग्जीक्यूटिव कमिटी में इस सम्बन्ध में अब तक न कोई चर्चा हुयी है और न ही कोई फैसला हुआ है. अगर DUCLSA का कोई भी पदाधिकारी अपनी PERSONAL CAPACITY में किसी के साथ घुमते हैं या प्रचार में शामिल होते हैं या कोई वादा करते हैं या राय रखते हैं तो उसके लिए DUCLSA किसी भी प्रकार से जिम्मेवार नहीं होगी.
अतः DUCLSA आप सभी साथियों से आशा करती है कि आगामी DUCKU चुनाव में अफबाहों पर ध्यान न देकर, अपनी समझदारी से भारी संख्या में वोट करेंगे और अच्छे उम्मीदवार को सफल बनायेंगे.
राजेश मेहता
महासचिव
कुछ लोगों द्वारा ये अफवाह फैलाया जा रहा है की DUCLSA, DUCKU चुनाव में किसी खास ग्रुप को समर्थन दे रही है. ये निराधार एबम झूठ है. डुक्लसा के एग्जीक्यूटिव कमिटी में इस सम्बन्ध में अब तक न कोई चर्चा हुयी है और न ही कोई फैसला हुआ है. अगर DUCLSA का कोई भी पदाधिकारी अपनी PERSONAL CAPACITY में किसी के साथ घुमते हैं या प्रचार में शामिल होते हैं या कोई वादा करते हैं या राय रखते हैं तो उसके लिए DUCLSA किसी भी प्रकार से जिम्मेवार नहीं होगी.
अतः DUCLSA आप सभी साथियों से आशा करती है कि आगामी DUCKU चुनाव में अफबाहों पर ध्यान न देकर, अपनी समझदारी से भारी संख्या में वोट करेंगे और अच्छे उम्मीदवार को सफल बनायेंगे.
राजेश मेहता
महासचिव
No comments:
Post a Comment