Friday, 28 October 2016

धन्यवाद !

साथियों,
नन्द किशोर एबम राजेश मेहता की पूरी टीम को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए आप समस्त साथियों का हार्दिक धन्यवाद ! चुनाव के परिणाम ये इंगित करते हैं की लोगो ने जाति-पाती और क्षेत्रवाद को नकारा है और लोगों ने  सिर्फ हमारे द्वारा किये गए कार्यों पर और सच्चाई पर वोट किया है. अगर कोई वाद चला है तो वो है कैडरवाद जो एक अच्छा संकेत है. इस चुनाव परिणाम के दिल्ली विश्वविद्यालय कर्मचारियों की राजनीति  में दूरगामी असर होंगे. सामने चुनौतियाँ कई हैं जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा. अब कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है लैब एबम टेक्निकल के साथियों के हित में सबों को एक साथ मिलकर काम करने की जरुरत है.

डूकुल्सा की तरफ से आप सभी साथियों एबम आपके पुरे परिवार को धनतेरस एबम दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं. सुरक्षित दीपावली मनायें एबम पर्यावरण के बचाव के लिए प्रदुषणरहित दीपावली पर्व मनाने का प्रयास करें.

राजेश मेहता
महासचिव   

Friday, 30 September 2016

दुक्ल्सा आम सभा एबम चुनाव के सम्बन्ध में

साथियों,
दुक्ल्सा की आम सभा में आकर इसे सफल बनाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद् ! वादे के मुताबिक संस्था का चुनाव समय पर करवाया जा रहा है. दुक्ल्सा के वर्तमान संबिधान के अनुसार चुनाव लड़ने के इक्छुक साथी को दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी अन्य संस्थाओ की सदस्यता एबम पद छोड़नी होगी.
अन्य जरुरी जानकारी निम्न है -

चुनाव की तारीख :               27 अक्टूबर 2016
मुख्य चुनाव अधिकारी :       प्रो. राजीव गुप्ता, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट, डी यु
चुनाव समिति के सदस्य :    श्री एस के भंडारी, श्री राजपाल , श्री महेश गुप्ता, श्री रतन सिंह, श्री अमर सिंह
चुनाव कार्यालय: दुक्ल्सा ऑफिस, पोर्टा केबिन-बी, हेल्थ सेंटर के पीछे एबम दूकू के बगल में, डी यु

अन्य जानकारी समय समय पर वेबसाइट और दुक्ल्सा कार्यालय पर उपलब्ध होगी.

राजेश मेहता
महासचिव




Friday, 19 August 2016

फिलहाल धरना समाप्त

साथियों,

आज दिनांक 19 अगस्त, 2016 को आर्ट फकैल्टी गेट, D. U. पर हमारा धरना सातवें दिन भी जारी रहा. आज भी हमारी बातचीत विश्वविद्यालय प्रशासन से जारी रही जिसमे हमारी मांगों पर बिस्तार से चर्चा हुयी और काफी हद तक सहमति बनी. विश्वविद्यालय के प्रो–वाईस चांसलर और रजिस्ट्रार ने आज मुलाकात के दौरान हमारी मांगों को जल्द पूरा करने का वादा किया. एसोसिएशन के लिए ऑफिस स्पेस और कॉलेजों में वर्क लोड और टाइम टेबल का लेटर अगले हफ्ते तक जारी हो जायेगा और रिक्रूटमेंट रूल के लिए साइंस कमेटी का गठन भी जल्द कर दिया जायेगा जिसमे दुक्ल्सा के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन से आज की सकारात्मक बातचीत के बाद एसोसिएशन के वोर्किंग कमेटी एबम एक्शन कमेटी ने सर्वसम्मति से धरना को फिलहाल समाप्त करने का फैसला लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन को ये भी बता दिया है की अगर हमारी मांगे को समयबद्ध तरीके से पूरा नहीं किया गया तो हमलोग दुबारा धरना भी पर बैठ सकते हैं और जरुरत पड़ी तो आने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम का बायकोट भी कर सकते हैं.    

साथियों, कुछ चंद दिशा से भटके हुए लोग गलत मंशा से आज धरने में आये थे जो धरने के दशा और दिशा को भ्रमित करने की असफल कोशिश किये लेकिन आपसबों ने ऐसे तत्वों को नकार कर दुक्ल्सा के हित में जो बुद्धिमत्ता का परिचय दिया उसके लिए हमसब आपके आभारी हैं. 

साथियों, आपकी ये सात दिन की तपस्या बेकार नहीं जाएगी. आपको जल्द ही रिजल्ट दिखने शुरू हो जायेगें. लैब और टेक स्टाफ के हक़ की यह लड़ाई कई मायनों में 100% कामयाब रही.  धरने में बैठने का फैसला भी वोर्किंग और एक्शन कमेटी के निर्देश पर हुआ और आज भी धरने को फिलहाल समाप्त करने का फैसला भी वोर्किंग और एक्शन कमेटी के निर्देश पर ही हुआ.       


नन्दकिशोर                                                                                           राजेश मेहता
प्रधान (9599436311)                                               महासचिव 

नोट : आपसे अनुरोध है की जिस जिस कोलेज में वर्क लोड / स्टाफ पैटर्न और टाइम टेबल की समस्या है सोमवार तक दुक्ल्सा के प्रधान या महासचिव के पास लिखित में जमा दें.  

Wednesday, 10 August 2016

प्रेस रिलीज़ (धरना - दिन पहला)

डुकुल्सा जिंदाबाद !              डुकुल्सा जिंदाबाद !!             डुकुल्सा जिंदाबाद !!! 

दिल्ली विश्वविद्यालय एबम कॉलेजेज लैब (टेक.) स्टाफ एसोसिएशन

प्रेस रिलीज़ (धरना - दिन पहला)

आज दिनांक 10 अगस्त, 2016 को आर्ट फकैल्टी गेट , D. U. गेट न. 4 के सामने दिल्ली विश्वविद्यालय एबम कॉलेजेज लैब (टेक.) स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर दिल्ली विश्वविद्यालय एबम इसके अंतर्गत आने वाले तमाम साइंस कोलेजों के  करीब 600 प्रयोगशालाकर्मी धरना में शामिल हुए.

हमारी मुख्य मांगें – डुकुल्सा के लिए तुरंत ऑफिस स्पेस, लैब एबम टेक स्टाफ के रिक्रूटमेंट रूल में बदलाव  जिसमे लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट 100 % प्रमोशन, लैब अटेंडेंट के नाम से MTS शब्द हटवाना, विश्वविद्यालय के विभागों की तरह कोलेजों में भी TASTA, TO  की पोस्ट हो, प्रयोगशाला की सुरक्षा, कॉलेजों में टाइम टेबल और वर्क लोड विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार हो.  

हालाँकि एसोसिएशन की तीन सदस्य कमिटी को रजिस्ट्रार ने अगस्त को बातचीत के लिए बुलाया था जिसके बात दिनांक 9 अगस्त 2016 को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसोसिएशन को एक आश्वाशन का लेटर दिया जिसे एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव और धरना में बैठे लोगों ने समक्ष रखा गया. लेकिन लोगों से इस पत्र पर धरना से उठने से मन कर दिया क्योकि जिन मांगों को लेकर धरना है उसका पत्र में अलग से कोई जिक्र नहीं है और न ही समय सीमा को अंकित किया गया है.

हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते है की हमारी मांगों के ऊपर जल्द ठोस निर्णय लें और जो मांगे तुरंत पूरी हो सकती है उसपे तुरंत कार्यवाही करें और रिक्रूटमेंट रूल में बदलाव के लिए तुरंत कमिटी की घोषणा करें. अन्यथा धरना और भी जोर-शोर से जारी रहेगी.

हमारा धरना कल भी जारी रहेगी और कल हमलोग धरना के अंत में अपने मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय में मार्च निकालेंगे.  

    
  नन्द किशोर                                                                       राजेश मेहता
 प्रधान                                             महासचिव (9810036311)

महेश कौशिक,     धीरेन्द्र कुमार मलिक,    रतन सिंह,      रमेश सोलंकी,  जसबीर सिंह    
रवि कुमार,    सीता राम भट्ट,     विजय कुमार,  विनीत वर्मा,  अत्लेश कुमार तंवर

Tuesday, 5 July 2016

DECISION OF WORKING COMMITTEE MEETING 4th July 2016


1. President welcomed all.

2. General Secretary reported meeting held with honourable Vice Chancellor and with office bearer of DUCKU on the issues of Laboratory staff. Brief note on progress made on different issues. Brief note on challenges of future.

3. Members shared their views on agaenda.

4. Finally it was decided that DUCLSA will again write a letter to honourable VC for our demands of allotment office space, change in the recruitment rules of Lab (tech) staff and others demands already submitted. If our demands will not fulfilled till 31 July, all 1500 members of DUCLSA will sit on continuous dharna till our demands get fulfilled.

5.It was also decided that next General Body Meeting of DUCLSA will be held on 16 September 2016 in which date of next General Election and Name of Election Officer will be decided.

Vote of thanks to all by President.

  

Monday, 28 March 2016

कर्मचारी यूनियन चुनाव के सम्बन्ध में !

साथियों,
कुछ लोगों द्वारा ये अफवाह फैलाया जा रहा है की  DUCLSA,  DUCKU चुनाव में किसी खास ग्रुप को  समर्थन दे रही है. ये निराधार एबम झूठ है. डुक्लसा के एग्जीक्यूटिव कमिटी में इस सम्बन्ध में अब तक न कोई चर्चा हुयी है और न ही कोई फैसला हुआ है. अगर DUCLSA का कोई भी पदाधिकारी अपनी  PERSONAL CAPACITY में किसी के साथ घुमते हैं या प्रचार में शामिल होते हैं या कोई वादा करते हैं या राय रखते हैं तो उसके लिए DUCLSA किसी भी प्रकार से जिम्मेवार नहीं होगी.

अतः DUCLSA आप सभी साथियों से आशा करती है कि आगामी DUCKU चुनाव में अफबाहों पर ध्यान न देकर, अपनी समझदारी से भारी संख्या में वोट करेंगे और अच्छे उम्मीदवार को सफल बनायेंगे.

राजेश मेहता
महासचिव 

Tuesday, 1 March 2016

कालिंदी कॉलेज के धरने में शामिल हो !

साथियों,
                             जैसा की आप सबों को ज्ञात है कालिंदी कॉलेज के छः कर्मचारी साथी  (लैब स्टाफ एबम ऑफिस स्टाफ ) को प्रिंसिपल द्वारा सो कॉज नोटिस दिया गया है और उनके नियुक्ति पर सवाल उठाया गया . कहा गया की क्यों न आपकी सैलरी तत्काल रोक दी जाय और आपको कॉलेज से बहार कर दिया जाय (वजह - यु जी  सी के बैन पीरियड में इनकी नियुक्ति हुयी).
                          दुक्ल्सा का मानना है की अगर बैन पीरियड में नियुक्ति हुयी है तो ये गलती कॉलेज प्रशासन की है न की कर्मचारी की. फिर कॉलेज प्रशासन की गलती की सजा इन निर्दोष कराम्चारों को क्यों? दुक्ल्सा मांग करती की कॉलेज प्रशासन यु जी सी से मिलकर हाई पॉवर समिति का गठन कराये और इन कर्मचारी भाइयों को ex-post-facto अप्रूवल दिलाएं जैसा की अन्य साथियों को दिया गया है. इन्ही मांगों को लेकर दुक्ल्सा कालिंदी कॉलेज यूनिट का धरना पिछले ४ दिनों से चल रहा है. दुक्ल्सा से दबाब के कारण हमारी मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा २ मार्च २०१६ को इमरजेंसी जी. बी. बुलाया गया है .

अतः आप सभी साथियों से अपील है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिनांक २ मार्च सुबह १० बजे कालिंदी कॉलेज पहुंचकर इस धरने को सफल बनाएं. याद रखें ये एक निर्णायक घडी है. चाहे जैसे हो जरूर शामिल हो.
धन्यवाद !

राजेश मेहता
महासचिव , दुक्ल्सा      

Sunday, 14 February 2016

DHARNA FOR RELEASE OF PENSION OF RETIRED LAB STAFF

Dear friends,
Joint Dharna by DUTA-DUCKU-DUCLSA-DUC SC/ST A on 17 Feb, 2016, 1 PM to 4PM, at Arts Faculty Gate, to demand immediate release of pension and withdrawal of anti-employee appeal in CPF-GPF Court Case. All Office Bearer/Action Committee Member/Working Committee Member/ Sufferer and all interested member, please join the Dharna and make it successful.

Date: 17 Feb, 2016 1PM-4PM onwards
Venue: Arts Faculty Gate, DU

Thank you,

Rajesh Mehta
General Secretary