Tuesday, 20 October 2015

२० अक्तूबर को धरना में शामिल होने के लिए धन्यवाद !

साथियों,
२० अक्टूबर २०१५ को आपसब भारी संख्या (करीब छह सौ) में आकर धरना सफल बनाने के लिए आप सब को बहुत बहुत धन्यवाद. हमारा शांतिपूर्ण एबम सांकेतिक धरना विश्वविद्यालय प्रशासन को नींद से जगाने के लिए था जिसमे हम सफल रहे.


जैसा की धरना के दौरान तय हुआ V C महोदय एबम अन्य अधिकारीयों को २० अक्तूबर को ही पत्र दे दिया गया  है जिसमे यह स्पष्ट  कर दिया गया है की अगर हमारी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया जायेगा तो हमलोग आगामी प्रक्टिकल एग्जाम का बायकाट कर सकते हैं, प्रमोशन के लिए निर्धारित टेस्ट का भी बायकाट कर सकते हैं और इन सबके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार होगी जो इन ज्वलंत मुद्दे पर बात करने की भी जरुरत नहीं समझती है. विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी शांतिपूर्ण और शालीन प्रदर्शन को हमारी कमजोरी न समझे, अगर जरुरत पड़ी तो अपने आन्दोलन को और भी तेज करेंगे. आगे की रूप रेखा आगामी २९ अक्तूबर के वर्किंग कमिटी, एक्शन कमिटी, यूनिट प्रेसिडेंट एबम यूनिट सेक्रेटरी के मीटिंग में तय की जाएगी.
जय हिन्द !!!

No comments:

Post a Comment