Delhi University & Colleges Laboratory (Technical) Staff Association (DUCLSA) was established in the year 1973 for the welfare of Laboratory (Technical) staff of Science Departments of DU and its Colleges. Address: Porta Cabin-B, Behind WUS Health Centre, University of Delhi, Delhi-110007 Phone:011-27666605 Cell:(President):9599436311 :: Email: duclsa2014@gmail.com
Friday, 30 October 2015
Wednesday, 28 October 2015
Wednesday, 21 October 2015
DUCLSA IN NEWS
20 October 2015, Dainik Jagran Online News
www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-13059612.html
15 April 2015, Dainik Jagran Online News
www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-12268566.html
www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-13059612.html
15 April 2015, Dainik Jagran Online News
www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-12268566.html
Tuesday, 20 October 2015
२० अक्तूबर को धरना में शामिल होने के लिए धन्यवाद !
साथियों,
२० अक्टूबर २०१५ को आपसब भारी संख्या (करीब छह सौ) में आकर धरना सफल बनाने के लिए आप सब को बहुत बहुत धन्यवाद. हमारा शांतिपूर्ण एबम सांकेतिक धरना विश्वविद्यालय प्रशासन को नींद से जगाने के लिए था जिसमे हम सफल रहे.
जैसा की धरना के दौरान तय हुआ V C महोदय एबम अन्य अधिकारीयों को २० अक्तूबर को ही पत्र दे दिया गया है जिसमे यह स्पष्ट कर दिया गया है की अगर हमारी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया जायेगा तो हमलोग आगामी प्रक्टिकल एग्जाम का बायकाट कर सकते हैं, प्रमोशन के लिए निर्धारित टेस्ट का भी बायकाट कर सकते हैं और इन सबके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार होगी जो इन ज्वलंत मुद्दे पर बात करने की भी जरुरत नहीं समझती है. विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी शांतिपूर्ण और शालीन प्रदर्शन को हमारी कमजोरी न समझे, अगर जरुरत पड़ी तो अपने आन्दोलन को और भी तेज करेंगे. आगे की रूप रेखा आगामी २९ अक्तूबर के वर्किंग कमिटी, एक्शन कमिटी, यूनिट प्रेसिडेंट एबम यूनिट सेक्रेटरी के मीटिंग में तय की जाएगी.
जय हिन्द !!!
२० अक्टूबर २०१५ को आपसब भारी संख्या (करीब छह सौ) में आकर धरना सफल बनाने के लिए आप सब को बहुत बहुत धन्यवाद. हमारा शांतिपूर्ण एबम सांकेतिक धरना विश्वविद्यालय प्रशासन को नींद से जगाने के लिए था जिसमे हम सफल रहे.
जैसा की धरना के दौरान तय हुआ V C महोदय एबम अन्य अधिकारीयों को २० अक्तूबर को ही पत्र दे दिया गया है जिसमे यह स्पष्ट कर दिया गया है की अगर हमारी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया जायेगा तो हमलोग आगामी प्रक्टिकल एग्जाम का बायकाट कर सकते हैं, प्रमोशन के लिए निर्धारित टेस्ट का भी बायकाट कर सकते हैं और इन सबके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार होगी जो इन ज्वलंत मुद्दे पर बात करने की भी जरुरत नहीं समझती है. विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी शांतिपूर्ण और शालीन प्रदर्शन को हमारी कमजोरी न समझे, अगर जरुरत पड़ी तो अपने आन्दोलन को और भी तेज करेंगे. आगे की रूप रेखा आगामी २९ अक्तूबर के वर्किंग कमिटी, एक्शन कमिटी, यूनिट प्रेसिडेंट एबम यूनिट सेक्रेटरी के मीटिंग में तय की जाएगी.
जय हिन्द !!!
Wednesday, 14 October 2015
Monday, 5 October 2015
डूक्ल्सा का धरना २० अक्टूबर को !
डूक्ल्सा की २९ सितम्बर २०१५ की मीटिंग में ये सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की हम अपनी मांगों के बारे में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को दुबारा पत्र लिखें और अगर इन मांगो पर १९ अक्तूबर तक कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो मजबूरन दिल्ली विश्वविद्यालय एबम कॉलेजों में कार्यरत सभी लैब एबम टेक्नीकल स्टाफ २० अक्टूबर २०१५ को सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक सांकेतिक धरना देंगें. अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ और धरना को सफल बनाये.
हमारी मुख्य मांगे -
१. लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट डी.पी.सी . द्वारा १०० % प्रमोशन |
२. लैब में ऍम. टी. एस. नाम बदलकर लैब अटेंडेंट किया जाये |
३. दुक्ल्सा को पूर्व की भाति जल्द से जल्द ऑफिस स्पेस दिया जाये |
धरना स्थल : आर्ट फैकल्टी मेन गेट
दिनांक : २० अक्टूबर, २०१५
समय : सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक
हमारी मुख्य मांगे -
१. लैब अटेंडेंट से लैब असिस्टेंट डी.पी.सी . द्वारा १०० % प्रमोशन |
२. लैब में ऍम. टी. एस. नाम बदलकर लैब अटेंडेंट किया जाये |
३. दुक्ल्सा को पूर्व की भाति जल्द से जल्द ऑफिस स्पेस दिया जाये |
धरना स्थल : आर्ट फैकल्टी मेन गेट
दिनांक : २० अक्टूबर, २०१५
समय : सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक
Subscribe to:
Posts (Atom)