साथियों,
आज दिनांक 19 अगस्त, 2016 को आर्ट फकैल्टी गेट, D. U. पर हमारा धरना सातवें दिन भी जारी रहा. आज भी हमारी बातचीत विश्वविद्यालय प्रशासन से जारी रही जिसमे हमारी मांगों पर बिस्तार से चर्चा हुयी और काफी हद तक सहमति बनी. विश्वविद्यालय के प्रो–वाईस चांसलर और रजिस्ट्रार ने आज मुलाकात के दौरान हमारी मांगों को जल्द पूरा करने का वादा किया. एसोसिएशन के लिए ऑफिस स्पेस और कॉलेजों में वर्क लोड और टाइम टेबल का लेटर अगले हफ्ते तक जारी हो जायेगा और रिक्रूटमेंट रूल के लिए साइंस कमेटी का गठन भी जल्द कर दिया जायेगा जिसमे दुक्ल्सा के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन से आज की सकारात्मक बातचीत के बाद एसोसिएशन के वोर्किंग कमेटी एबम एक्शन कमेटी ने सर्वसम्मति से धरना को फिलहाल समाप्त करने का फैसला लिया. विश्वविद्यालय प्रशासन को ये भी बता दिया है की अगर हमारी मांगे को समयबद्ध तरीके से पूरा नहीं किया गया तो हमलोग दुबारा धरना भी पर बैठ सकते हैं और जरुरत पड़ी तो आने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम का बायकोट भी कर सकते हैं.
साथियों, कुछ चंद दिशा से भटके हुए लोग गलत मंशा से आज धरने में आये थे जो धरने के दशा और दिशा को भ्रमित करने की असफल कोशिश किये लेकिन आपसबों ने ऐसे तत्वों को नकार कर दुक्ल्सा के हित में जो बुद्धिमत्ता का परिचय दिया उसके लिए हमसब आपके आभारी हैं.
साथियों, आपकी ये सात दिन की तपस्या बेकार नहीं जाएगी. आपको जल्द ही रिजल्ट दिखने शुरू हो जायेगें. लैब और टेक स्टाफ के हक़ की यह लड़ाई कई मायनों में 100% कामयाब रही. धरने में बैठने का फैसला भी वोर्किंग और एक्शन कमेटी के निर्देश पर हुआ और आज भी धरने को फिलहाल समाप्त करने का फैसला भी वोर्किंग और एक्शन कमेटी के निर्देश पर ही हुआ.
साथियों, आपकी ये सात दिन की तपस्या बेकार नहीं जाएगी. आपको जल्द ही रिजल्ट दिखने शुरू हो जायेगें. लैब और टेक स्टाफ के हक़ की यह लड़ाई कई मायनों में 100% कामयाब रही. धरने में बैठने का फैसला भी वोर्किंग और एक्शन कमेटी के निर्देश पर हुआ और आज भी धरने को फिलहाल समाप्त करने का फैसला भी वोर्किंग और एक्शन कमेटी के निर्देश पर ही हुआ.
नन्दकिशोर राजेश मेहता
प्रधान (9599436311) महासचिव